भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यानि कि किंग कोहली ने पर्थ टेस्ट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने शतक जड़ते ही सर डॉन बैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करिर का 30वां टेस्ट शतक जड़ा।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन बैडमैन को पीछ छोड़ दिया है। उन्होंने 29 शतक जमाए थे। कोहली ने 202 पारियों में यह शतक जमाया है। वो अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडिज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं।
बता दें कि, पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 143 गेंदों में शतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, विराट कोहली के शतक जमाते ही टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 487 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट सेट किया है।