Vinesh PhogatVinesh Phogat को न्याय दिलाने के लिए खाप पंचायतें एकजुट

पेरिस ओलपिंक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में अयोग्य घोषित होने वाली पहलवान Vinesh Phogat को न्याय दिलाने की मांग के साथ नौगामा खाप की पंचायत हुई। पंचायत में विनेश को डिसक्वालीफाई किए जाने को साजिश बताया गया।

नौगामा खाप प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने कहा कि पंचायत में इस मामले पर खेल मंत्री से उचित जांच और कड़ा रोष व्यक्त करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए ताकि Vinesh Phogat को न्याय मिल सके।

जागलान ने आगे कहा कि विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला तो नौगामा खाप आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेगी और जींद की सभी खापें मिल कर विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

By admin