भूस्खलनकेरल भूस्खलन: सेना, NDRF अन्य बचावकर्मियों ने दूसरे दिन तलाश अभियान शुरू किया

केरल के वायनाड में भूस्खलन से अब तक 123 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 186 लोगों घायल है। वहीं, बुधवार को भी सेना, एनडीआरएफ और अन्य आपात सेवा के कर्मियों ने फिर से तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। किया। बचावकर्मी भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

वहीं, रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रादेशिक सेना की 122 इन्फैन्ट्री बटालियन के जवानों ने मेप्पडी के एक स्थानीय विद्यालय में डेरा डाला हुआ था और वे अब प्रभावित इलाकों की ओर निकल पड़े हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रादेशिक सेना की 122 इन्फैन्ट्री बटालियन के जवान दूसरे दिन के बचाव अभियान की तैयारी कर रहे हैं। वे मेप्पडी में एक स्थानीय विद्यालय में अपने अस्थायी शिविर से वायनाड में आपदा प्रभावित इलाकों की ओर निकल पड़े हैं।’’

रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस बीच सेना की कई टुकड़ियां तिरुवनंतपुरम और बेंगलुरु से सड़क तथा हवाई मार्ग से कालीकट रवाना हुई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *