दिल्ली में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। इसी बीच आम आम आदमी पार्टी के सुप्रीओं और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को लेकर एक बड़ी बात कह डाली। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ प्रवेश वर्मा और रमेश बुधुड़ी को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। दरअसल एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो सांसदों प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी के टिकट काट दिए। उन दोनों को इस बार एमएलए के लिए लड़ा दिया। जब वे दोनों हार जाएं तो बीजेपी से उनकी गुजारिश है कि दोनों को काउंसलर का चुनाव जरूर लड़ाएं। अगर उन्हें भारतीय जनता पार्टी टिकट नहीं देगी तो ‘हम काउंसलर की टिकट दे देंगे’।