केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत को स्पेशल ट्रीटमेंट बताया है| एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है. इस देश में बहुत सारे लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है.’

केजरीवाल के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सीएम की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जेल में छिपे हुए कैमरे लगाए थे, अमित शाह ने कहा, ‘तिहाड़ उनके एडमिनिस्ट्रेशन के अंतर्गत आता है. वे झूठ बोलते रहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय का दिल्ली जेल प्रशासन से कोई लेना-देना नहीं है.’

दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार और तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 मई को रिहा किया गया था। अमित शाह ने एक साक्षात्कार में केजरीवाल की टिप्पणियों का भी जवाब दिया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर INDIA Bloc 4 जून को चुनाव जीतता है तो अरविंद केजरीवाल को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

केजरीवाल के बयान को अदालत की अवमानना बताते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह स्पष्ट रूप से सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. वह (अरविंद केजरीवाल) यह कहना चाह रहे हैं कि अगर कोई जीत कर आता है तो सुप्रीम कोर्ट उसे जेल नहीं भेजता, भले ही वह दोषी हो. जिन जजों ने दिल्ली के सीएम को जमानत दी, उन्हें सोचना होगा कि उनके फैसले का उपयोग या दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है.’

मालूम हो कि दिल्ली के सीएम को  2 जून तक जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर करना होगा. केजरीवाल जमानत दिशानिर्देशों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते हैं. केजरीवाल को अपने केस के बारे में बोलने से भी मना किया गया है. इसके अलावा वह किसी गवाह से भी बातचीत नहीं कर सकते.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *