दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से आधिकारिक संबोधन के दौरान बैकग्राउंड में भगत सिंह, अंबेडकर की तस्वीर का उपयोग करने पर आपत्ति जताई गई थी. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया. जस्टिस बी आर गवई और संदीप मेहता ने कहा कि कोर्ट को राजनीतिक अखाड़ा क्यों बनाया जा रहा है? आपकी याचिका से पता चलता है कि आप किसी को निशाना बना रहे हैं. याचिकाकर्ता सोनीपत में भारतीय इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर विनय पाठक थे.

By admin