महाकुंभ 2025 में पूरे देश से श्रद्धालु संगम स्नान करने पहुंच रहे है। स्नान करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी जा रहे है। सोमवार को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनकी सास वीना कोशल प्रयाहराज पहुंची। महाकुंभ में एक्ट्रेस भक्ति में लीन नजर आई। वहीं, रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा भी नजर आई। वहीं, सभी ने मिलकर गंगा आरती भी की और भजन भी गाए।
बता दें कि, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन और राशा ने येलो कलर का सूट पहना हुआ था। कैटरीन ने सिर पर चुन्नी, माथे पर तिलक लगाए हुए नजर आई। महाकुंभ में सभी ने भजन गए और जमीन पर बैठकर गंगा आरती भी की जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए है।
वहीं, महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया और उसके बाद संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ से कैटरीना के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे है। आपको बता दें कि, कई सेलेब्स महाकुंभ जा चुके है।