बॉक्स ऑफिस में 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘भूल भूलैया 3’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। कार्तिक आर्यन रूह बाबा बनकर एक बार फिर दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे है। उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत रही है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 35.5 करोड़ रुपये कमाए और यह फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है।
वहीं, ‘भूल भूलैया 3’ के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अनीस बाज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ शानदार कमाई कर रही है।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा शेयर किया है। जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 55.30 करोड़ रुपए कमाए है। बता दें कि, फिल्म के टाइटल सॉन्ग में कार्तिक ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को अपना कायल कर लिया है।