कंगना रनौत ने लिखा भावुक पोस्टकंगना रनौत ने लिखा भावुक पोस्ट

मंडी से भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिनों किसान आंदोलन पर दिए गए अपने बयान के बाद से आलोचनाएं झेल रही हैं। उन्होंने बुधवार को अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि, वह सबका फेवरेट टार्गेट बन गई हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद के बयान से उनकी पार्टी ने भी किनारा कर लिया है।

वहीं, भाजपा ने कंगना के इस बयान को उनकी निजी राय बताया। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा, आज मैं सबका फेवरेट टार्गेट बन गयी हूं – एक सोये हुए राष्ट्र को जगाने की यह कीमत चुकानी पड़ती है। वे नहीं जानते कि मैं क्या कह रही हूं, उन्हें यह भी नहीं पता कि मैं इतनी चिंतित क्यों हूं। वे शांति चाहते हैं, और इसलिए वे किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते। वे कूल हैं, चिल्ड हैं!!

By admin