महंत रविंद्र पुरी ने लगाया आरोपमहंत रविंद्र पुरी ने लगाया आरोप

संगम नगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दौरान हुई भगदड़ को लेकर खूब सियासत हो रही है। विपक्ष योगी सरकार में घेरने में जुटा है। इसी बीच अब महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कच्छा बनियान गैंग और Youtubers पर भगदड़ की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। इन दो गैंग्स के खिलाफ जांच होना जरूरी है।

भगदड़ की चल रही त्रिस्तरीय जांच

बता दें कि भगदड़ की त्रिस्तरीय जांच चल रही है। एक तरफ तीन सदस्यीय न्यायिक समिति इसकी जांच कर रही है। सीएम योगी ने खुद न्यायिक आयोग का गठन किया है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस और STF भी इसकी सच्चाई पता करने में लगी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कुछ वायरल वीडियो के आधार पर आशंका जताई है कि कच्छा बनियान वाले हुडदंगियों की इस हादसे में कोई भूमिका तो नहीं है। रविंद्र पुरी ने इस मामले को उठाते हुए मांग की है कि कई वीडियो में दिख रहे हुडदंगियों की सघन जांच की जानी चाहिए। जिससे कि महाकुंभ को बदनाम करने वालों की पहचान हो सके ।

महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश: रविंद्र पुरी

रविंद्र पुरी का कहना है कि महाकुंभ से पहले ही सनातन को बदनाम करने की कोशिश शुरू हो गई थी. जैसे ही महाकुंभ बसना शुरू हुआ, सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए सनातन विरोधी और वामपंथियों ने कई यूट्यूबर को इस काम में लगा दिया था. सनातन की शक्ति के प्रतीक इस कुंभ मेले को नाटक नौटंकी की तरह पेश करने की शुरुआत हो गई. महाकुंभ में ऐसे रील बनाने वालों ने आत्मा पर चोट करना शुरू कर दिया। ऐसे लोगों पर भी जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए।

मौनी अमावस्या की रात हुई थी भगदड़

28 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात डेढ़ बजे संगम नोज पर मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी. इस बीच भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आने लगे. ऐसे ही एक वीडियो में कच्छा बनियान वाले हुडदंगियों की भी चर्चा होनी शुरू हुई। अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसमें साजिश की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-

महाकुंभ में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी, फिर किया गंगा पूजन

वीडियो देखें:-

 

महाकुंभ में PM Modi का अलग अंदाज | PM Modi in Maha Kumbh 2025 | Channel 4 News India

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *