केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ 12 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस गबन को इसी कंपनी में काम करने वाले एक युवक और अन्य साथियों ने अंजाम दिया. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. महा आर्यमान सिंधिया ने 2022 में कंपनी की स्थापना की और वह इसके संस्थापकों में से एक हैं। यह कंपनी फल और सब्जियां बेचती है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमान सिंधिया ने सूर्यांशु राणा के साथ मिलकर माय मंडी ऐप की स्थापना की। इस कंपनी का काम लक्ष्मीगंज की सब्जी मंडी से फल और सब्जियां खरीदकर उन्हें मुनाफे में बेचना है। इस कंपनी में शिवम गुप्ता नाम का युवक प्रोक्योरमेंट मैनेजर के पद पर काम करता था. यहां शिवम गुप्ता ने खुद की फर्म श्याम ट्रेडिंग के बिल लगाकर सस्ते माल को महंगे दामों में कंपनी को ही बेच दिया.

सब्जी मंडी से फल और सब्जी खरीदने का जिम्मा शिवम गुप्ता के पास ही था. इसलिए उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बड़ी आसानी से यह गड़बड़ी कर दी. जब इस मामले की जानकारी कंपनी के लोगों को हुई तो जांच कराई गई. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि शिवम गुप्ता ने 12 लाख रुपए की चपत कंपनी को लगा दी है.

इसके बाद कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष हंडे ने जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिवम गुप्ता समेत उसके अन्य सहयोगियों पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में थोक की खरीद बिक्री के लिए माय मंडी एप बनाया गया था. इसके मैनेजर ने आकर शिकायत की है कि ₹1200000 की राशि कंपनी के कर्मचारी और सहयोगियों ने गबन की है. कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया है. इस मामले में धारा 420 के तहत जनकगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. जो भी आरोपी इसमें शामिल हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह सब्जियों की थोक बिक्री पर आधारित प्लेटफॉर्म है.

आर्यमन ने साल 2022 में अपना स्टार्ट-अप MyMandi शुरू किया था. यह एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है. यह सब्जी, फल विक्रेताओं, ठेला चलाने वालों के साथ साथ काम करता है. ग्वालियर में आर्यमन और उनके करीबी दोस्त सूर्यांश राणा (सह-संस्थापक) ने टियर-II शहर के ट्रेंड को समझा. वहां से MyMandi की शुरुआत हुई.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *