ओडिशा की KIIT यूनिवसिर्टी जिसका पूरा नाम कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यानि (केआईआईटी) जिसका शॉट फॉर्म KIIT है। इस यूनिवसिर्टी के होस्टल में नेपाल की रहने वाली प्रकृति लामसाल की लाश मिलने के बाद बवाल मचा हुआ है। बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा प्रकृति की मौत को यूनिवर्सिटी सुसाइड बता रही है तो इसी KIIT यूनिवस्रिटी में पढ़ने वाले बाकी नेपाली छात्रा और प्रकृति के दोस्त इसे मर्डर बता रहे है। खबर है कि प्रकृति के बॉयफ्रेंड ब्लैक आद्विक श्री वास्तव प्रकृति को उसकी न्यूड फोटो भेजने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। उसके साथ बदमीति करता था और प्रकृति की मौत के बाद अब आद्विक और प्रकृति की बातचीत का एक ऑडियो कॉल सामने आया है। जिसमे आद्विक प्राकृति को गाली दे रहा था। हालांकि ये ऑडियो क्लीप जांच की जा रही है।