बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की हाल ही में रिलीज हुई पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरूआत काफी बेहतर रही और वीकेंड पर भी इसने काफी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस में रफ्तार पकड़ी और अब तक अच्छी कमाई की है। हालांकि, फिल्म की बीते तीन दिनों में कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि, फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने अपनी लागत के हिसाब से वसूली कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है और सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे रहे दर्शकों का भी रिस्पॉन्स पॉजिटिव मिल रहा है। लेकिन वीकेंड में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। इसकी एक वजह ये भी है कि इसे अभिनेता विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ से मुकाबला करना पड़ा रहा है।
वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो अब तक दुनियाभर में ‘द डिप्लोमैट’ ने दुनियाभर में पहले हफ्ते में 26.30 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है। जॉन अब्राहम की फिल्म ने 4 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 16.65 फीसदी की तेजी के साथ 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन भी ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 4.65 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.74 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1.5 करोड़ का कारोबार किया। पांचवें दिन ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 3.33 फीसदी घटी और इसने 1.45 करोड़ कमाए। छठे दिन फिल्म की कमाई में 3.45 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.5 करोड का कारोबार किया। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के 7वें दिन 1.35 करोड़ कमाए हैं।