बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की हाल ही में रिलीज हुई पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरूआत काफी बेहतर रही और पहले वीकेंड पर भी इसने काफी अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं अब 9 दिनों की कमाई के साथ ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि, दो साल बाद जॉन अब्राहम के खाते में एक हिट फिल्म शामिल हो गई है। वहीं, फिल्म ने 9 दिनों में अब तक टोटल कमाई 23.07 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जॉन अब्राहम की फिल्म ने 4 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 16.65 फीसदी की तेजी के साथ 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन भी ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 4.65 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.74 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1.5 करोड़ का कारोबार किया। पांचवें दिन ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 3.33 फीसदी घटी और इसने 1.45 करोड़ कमाए। छठे दिन फिल्म की कमाई में 3.45 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.5 करोड का कारोबार किया। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के 7वें दिन 1.44 करोड़ कमाए जबकि, आठवें दिन 1.27 करोड़ रुपए कमाकर अपना बजट निकाल लिया था।
वहीं, इस कलेक्शन के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म ने उनकी फिल्म ‘वेदा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। पिछले साल आई इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 22.54 करोड़ रुपए कमाए थे। जो कि एक फ्लॉप फिल्म भी साबित हुई थी।