Jio EmployeesJio Employees

Jio Employees: हरियाणा में रिलायंस जियो के कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पहल में भाग लिया। जियो हरियाणा स्टेट ऑफिस, मोहाली के कर्मचारियों ने मोहाली म्युनिसिपल कारपोरेशन के साथ मिलकर, फेज़ 10, मोहाली में सफाई अभियान चलाया।

मोहाली फेज़ 10 में सफाई अभियान की शुरुआत मोहाली म्युनिसिपल कारपोरेशन के जॉइंट कमिश्नर श्री दीपांकर गर्ग, असिस्टेंट कमिश्नर श्री रंजीव कुमार और म्युनिसिपल काउंसलर सुश्री अनुराधा के साथ रिलायंस जियो के हरियाणा स्टेट बिज़नेस हेड श्री मंजीत सिंह ने की। जियो हरियाणा टीम के अन्य वरिष्ठ लीडशिप सदस्यों ने भी इस अभियान में भाग लिया।Jio Employees

बता दें कि, पूरे हरियाणा में भी जियो कर्मचारियों में बहुत उत्साह था और वे इस अभियान को समर्थन देने के लिए मज़बूती से सामने आए।

By admin