Kulgam Encounter

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में हुआ। इस दौरान दोनों ही तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर हो गए जबकि 2 जवान भी घायल हो गए है। वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

वहीं, भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों से घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ गए है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। दो महीने पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। बता दें कि, तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *