Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के हर मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है। श्रीनगर के निशात बाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां 2-3 आतंकवादी छिपे हुए है। फिलहाल अभी इस इलाके में भारी गोलीबारी हो रही है।
बता दें कि, बीते सप्ताह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और अन्य 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। पिछले हफ्ते जो श्रीनगर में मुठभेड़ हुई थी, वो इस क्षेत्र में करीब 2 साल बाद हुई थी। सुरक्षाबलों ने इन दोनों एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर किया था।Jammu Kashmir News