बांदीपोरा जिला में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। वहीं, दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर बांदीपोरा के चूंटपथरी वन इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
बता दें कि, कुपवाड़ा लोलाब में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। लोलाब मे जारी मुठभेड में सुरक्षाबलों की घेराबंदी में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। आतंकियों से जारी मुठभेड़ में एक दहशतगर्द के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ जंगल के पास हो रही है। आतकी रुक-रुक कर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं।