जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सोमवार सुबह सेना के काफिले पर गोलीबारी की जिसके बाद सेना ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस हमले के बाद सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई जो कि अब तक जारी है। बता दें कि, इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि, सेना ने पहली बार खौर के भट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास जोगवान गांव में हमले वाले स्थल पर निगरानी और घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए चार बीएमपी-द्वितीय इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन का इस्तेमाल भी किया।
बता दें कि, जम्मू के अखनूर में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे भट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।