कर्ज में डूबा पाकिस्तान जिसके पास खाने तक के पैसे नहीं है वो पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ खुद को आतंक से पीड़ित बताने वाला पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले प्लान करता रहता है। जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, जिसमे एक छोटा बच्चा भी शामिल था।

वहीं अब रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक तीन महीने पहले पीओके के में हुए आतंकी हमले की साजिश रची गई थी। 300 से 400 जेहादी सोपेरा में मारे गए साथ ही 2 आतंकियों अब्दुल और  जफर को लेकर इकट्ठा हुए थे। इस जलसे में जल्द हिन्दुस्तान के खिलाफ बड़ी वारदात को अंजाम देने का आह्वान किया गया था।

बता दें कि लगभग महीनेभर पहले ही पहलगाम में भी एक टूरिस्ट बस पर आतंकी हमला हुआ। इस बीच एक संगठन ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गैर-कश्मीरियों के लिए चेतावनी भी दी। वहीं अब ठीक पीएम मोदी के शपथ समारोह और भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रियासी में आतंकी सेना की वर्दी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करते है जिसमे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो जाती है। सेना और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले को अंजाम देने वाला आतंकियों का ये वही दल है, जिसने डेरा की गली में आतंकी हमला किया था।

वहीं विपक्षी दल के नेता इन घटनाओं को लेकर सत्ता पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाए है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ीं। कुछ सिक्योरिटी इंडिकेटर ये इशारा करते हैं,  काउंटर ऑपरेशन में अगस्त 2019 से लेकर जून 2023 के बीच लगभग ढाई सौ आतंकवादी और उनकी मदद करने वाले लोग पकड़े भी गए है।

बहरहाल आपको बता दें कि, इस आतंकी हमले के पीछे की जांच चल रही है सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी लगातार मॉनिटिरिंग कर रहे है लेकिन इस सबके बीच विपक्ष सरकार से सवाल पूछा रहा है कि आखिर कब खत्म होगी जम्मू-कश्मीर से आतंकी घटनाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *