अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आज से खुलेगा जयपुर हवाईअड्डे का टर्मिनल 1अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आज से खुलेगा जयपुर हवाईअड्डे का टर्मिनल 1

जयपुर को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 27 अक्टूबर यानि आज से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल ऑपरेशनल होंगे। 26 अक्टूबर को सीएम भजनलाला शर्मा ने एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का उद्घाटन किया जो आज से इंटरनेशल उड़ानों के लिए ऑपरेशन होगा। बता दें कि, टर्मिनल-2 फिलहाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का केटर कर रहा है लेकिन आज से टर्मिनल-2 सिर्फ घरेलू फ्लाइट्स के लिए होगा।

बता दें कि, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टर्मिनल 1 का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के साथ जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे. टर्मिनल का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हेरिटेज लुक में बने नए टर्मिनल पर यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं।

आपको जानकारी देते हुए बता दें कि, टर्मिनल-1 पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का संचालन होगा। यह करीब 11500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ है। यहां पर सालाना करीब 15 लाख यात्रियों का आवागमन हो सकेगा. सीआईएसएफ के करीब 100 सुरक्षाकर्मी यहां तैनात रहेंगे। डिपार्चर क्षेत्र में 10 और अराइवल एरिया में 14 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं। 10 चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं।

By admin