North india : उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह बारिश हुई। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इन सब के बीच IMD ने तीन दिन का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून ट्रफ दिल्ली के पास ही जिससे आज और कल बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर मे 14 और 15 सितंबर को भी बारिश की संभावना है। उत्तरी मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है। इसमें एक पूर्व पश्चिमी ट्रफ मौसमी मानसूनी ट्रफ के साथ मिल गई है। यह ट्रफ दिल्ली के नजदीक से गुजर रही है। इसी वजह से बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ गरज और तेज हवाएं चल सकती है। आईएमडी ने आज दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।North india