देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। अब लोगों ने राहत की सांस ली है । दिल्ली-एनसीआर में भी गुरुवार कि सुबह झमाझम बारीश देखने को मिली। सुबह-सुबह ही दिल्ली में मानसून झूमता आया और कई इलाकों को भींगो दिया। फिलहाल, दिल्ली के मुनिरका से लेकर सरिता विहार तक और नोएडा में झमाझम बारिश हो रही है।गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी मानसून का असर देखने के मिल रहा है। सुबह से बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हो रही है।दिल्ली में हो रही बारिश से दिल्लीवालों को ततपताती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सरिता विहार और साउथ दिल्ली वाले इलाके में ठीक-ठाक बारिश हो रही है। बारिश की वजह से सड़कें पूरी तरह भींग चुकी हैं। इस बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सुबह-सुबह ठंडक का एहसास हो रहा है। कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर का मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो चुका है।