दिल्ली। Israel statement on Iran attack शनिवार आधी रात को इजरायल पर ईरान के हमले ने युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी. दुनिया को डर है कि पहले से ही युद्ध झेल रहे मध्य-पूर्व में युद्ध का एक नया मोर्चा न खुल जाए. अमेरिका पूरी कोशिश में है कि ऐसी स्थिति न आए लेकिन इजरायली वॉर कैबिनेट की बैठक में स्पष्ट कह दिया गया है कि इजरायल जवाबी कार्रवाई करेगा. इजरायल की मीडिया में ईरानी हमले की काफी कवरेज देखने को मिल रही है. मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि भले ही अमेरिका इसके लिए मना कर रहा है, इजरायल को ईरान पर तुरंत हमला कर देना चाहिए.
Israel statement on Iran attack इजरायल के बड़े अखबार ‘द जेरूसलम पोस्ट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में इजरायल की सुरक्षा एजेंसी Shin Bet के पूर्व मुखिया याकोव पेरी के Israel statement on Iran attack हवाले से लिखा कि इजरायल को ईरान पर हमला करना ही चाहिए.
Israel statement on Iran attack उनके हवाले से अखबार ने लिखा, ‘मैं समझता हूं कि प्रतिक्रिया देने के अलावा इजरायल के पास कोई चारा नहीं है. इजरायल को जवाब देना होगा ताकि वो मध्य पूर्व में सबसे गंभीर शक्ति के रूप में अपनी स्थिति बनाए रख सके और ईरान से आगे रहे. Israel statement on Iran attack जहां तक कैसे और कब का सवाल है- मैं कहूंगा कि ऐसा इजरायल की सुविधा के अनुसार किया जाना चाहिए.’
Israel statement on Iran attack वो आगे कहते हैं, ‘जबाव कैसे दिया जाए, मैं उसमें नहीं जाना चाहता… लेकिन मुझे नहीं लगता कि ईरानी हमले के जवाब में हमें अपने सैनिकों की जान जोखिम में डालनी चाहिए. Israel statement on Iran attack हमें तकनीकी और अन्य साधनों का उपयोग करके हमला करने की जरूरत है, और इजरायल के पास ऐसा करने की क्षमता है.’
Israel statement on Iran attack ‘ईरान के खिलाफ की जानी चाहिए बड़ी कार्रवाई’
Israel statement on Iran attack इजरायली सेना में ब्रिगेडियर जनरल रहे जैकब नागेल का कहना है Israel statement on Iran attack कि ईरान या ईरानी जमीन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने ईरान के 90% से अधिक हमले को नाकाम कर दिया लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इजरायल को ईरान पर हमला नहीं करना चाहिए.
Israel statement on Iran attack उन्होंने कहा, ‘हमें कम से कम तीन अलग-अलग तरीकों से ईरानी धरती पर ईरान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हमें उन बुनियादी ढांचे पर हमला करने की जरूरत है जिन्होंने हम पर हमला किया- वे उद्योग जिन्होंने ड्रोन और गोदामों का निर्माण किया. हमें उनके गैस, तेल और परमाणु केंद्रों और सरकारी संस्थानों पर भी हमला करना चाहिए.’
‘अमेरिका मना करें लेकिन इजरायल…’
Israel statement on Iran attack इजरायल के एक बड़े अखबार टाइम्स ऑफ इजरायल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका भले ही मना कर रहा है कि इजरायल ईरान पर जवाबी हमला न करे लेकिन वॉर कैबिनेट की बैठक में यह तय हुआ है कि इजरायल ईरान पर जवाबी कार्रवाई करेगा.
एक इजरायली अधिकारी ने कहा है कि उनके ‘देश की तरफ से जवाबी हमला जरूर होगा.’ जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक सूत्र का कहना है कि फिलहाल कोई निर्णय नहीं गया है. इजरायली सेना विकल्प तलाश रही है और यह बात तो साफ है कि इजरायल जवाब देगा.
Israel statement on Iran attack समाचार एजेंसी रॉयटर्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में लिखा गया कि वॉर कैबिनेट ईरान के खिलाफ जवाबी हमला करना चाहती है लेकिन उसके सदस्यों में हमले की टाइमिंग और उसके पैमाने को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.
इजरायल को रोक रहा अमेरिका, क्या बोले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Israel statement on Iran attack
Israel statement on Iran attack ईरान की नेशनल न्यूज Arutz Sheva ने अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का बयान प्रकाशित किया है जिसमें वो अमेरिका की जो बाइडेन प्रशासन को लताड़ रहे हैं. जॉन बोल्टन का कहना है कि अमेरिका का इजरायल को ईरान पर हमले से रोकना शर्मनाक है.
सीएनएन से इंटरव्यू में बोल्टन ने कहा, ‘बाइडेन अमेरिका के लिए एक शर्मिंदगी हैं. जब तक ईरान को जवाब नही मिलेगा, खतरा बना रहेगा.’
Israel statement on Iran attack उनका कहना है कि इजरायल को ईरान पर अलग-अलग तरीकों से हमला करना चाहिए. सबसे पहले इजरायल को ईरान की एयर डिफेंस को नष्ट करना चाहिए और उसके बाद उसकी सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड के हेडक्वार्टर पर हमला करना चाहिए. बोल्टन का कहना है कि इजरायल को ईरान के तेल और गैस ठिकानों पर हमले कर उन्हें तबाह कर देना चाहिए.