दिल्ली में केजरीवाल को शिकस्त देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का अगला निशाना पश्चिम बंगाल है। यहां भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी दिल्ली जैसी तैयारी कर रही है। पार्टी इस चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल को भुनाने की कोशिश करेगी। साथ ही उन क्षेत्रों पर ज्यादा जोर देगी, जहां अभी तृणमूल के विधायक हैं। इसके लिए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को कमान सौंपी हुई है।