इंडियन प्रीमीयर लीग.. IPL का 18वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. जहां पर आज देखना होगा.. क्या विराट कोहली बरपाएंगे कहर या फिर KKR के वरुण चक्रवर्ती अपनी फिरकी से होश उड़ाएंगे.. कोलकता के ईडन गार्डन में आज IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी. और आमने-सामने होगी RCB और KKR.. विराट कोहली की टीम की टक्कर पिछले साल की चैंपियन टीम KRR से होगी लेकिन क्या इस बार विराट RCB को चैंपियन बना पाएंगे क्योंकि पिछले 17 सालों से विराट कोहली RCB के साथ बने हुए है लेकिन अभी तक RCB कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है लेकिन फिर भी RCB के फैन RCB को स्पोर्ट कर रहे है हालांकि इस बार KKR ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है क्योंकि KKR ने पहले अजिंक्य रहाणे को खरीदा नहीं था लेकिन जब दुबारा ऑक्शन हुआ तो अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस में खरीदा है हालांकि रहाणे को कप्तानी सौंपने से पहले चर्चा थी वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाने की चर्चा थी लेकिन KKR ने रहाणे को चुना

हालांकि RCB ने भी इस बार रजत को कप्तानी सौंपी है जिसके लिए बताया जाता है विराट कोहली ने नाम उनका आगे किया था लेकिन आज शाम 7.30 बजे मुकाबला होगा लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले कोलकाता में बारिश का अलर्ट है मौसम विभाग के अनुसार आज कोलकता के तमाम इलाकों में 94 फीसदी बारिश होने की संभवाना है और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है बीते दिन की बात करे तो कोलकता में बारिश होने की वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस बीच में रोकनी पड़ी थी जिसके बाद होटल के लिए सभी खिलाड़ी रवाना हो गए थे लेकिन अब आज सभी क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे है कि मैच जरूर हो क्योंकि IPL इस समय क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है जिसमे हमारे देश से तो क्रिकेटर खेलते है लेकिन विदेश खिलाड़ी भी अपने लीग मैच छोड़कर IPL खेलने 2 महीनों तक इंडिया में रहते है… ।