CSK और MIफाइल फोटो

इंडियन प्रीमीयर लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच आज मुकाबला होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनो ही टीमों ने रिकॉर्ड अब तक 5-5 बार आईपीएल का टाइटल जीता है। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। जो भारतीय समयनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, जब भी आईपीएल को 2 सबसे सफल टीमें आमने-सामने आई है तो कौन किस पर भारी रहा है आज इसी पर हम बात करेंगे।

बता दें कि, अब तक चेन्नई और मुंबई की टीमें 37 बार आमने-सामने आ चुकी है। जिसमें मुंबई ने 20 बार मैच जीता है और चेन्नई ने 17 बार जीता है। इससे साफ जाहिर होता है कि मुंबई इंडियंस का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का बेस्ट स्कोर 219 रन रहा है जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वाधिक स्कोर 218 रन है।

वहीं, अगर हम बात करें चेन्नई और मुंबई के बीच पिछले 3 मैचों में किसका दबदबा रहा है। 2023 में दोनों ही टीमों का 2 बार आमना-सामना हुई जिसमें दोनों ही बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरायाष वहीं, 2024 में भी चेन्नई ने मुंबई को हराया यानि कि तीनों ही मैचों में चेन्नई का दबदबा रहा। वहीं, आज देखना होगा कि कौन किस पर भारी रहता है।

वहीं, अगर हम देखे तो जब-जब ये दोनों ही दिग्गज टीमें आपस में भिड़ी है तो इनके बल्लेबाजों ने भी खूब रन बनाए है। रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 837 रन बनाए है। दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 736 रन बनाए है। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 732 रन बनाए है।

ये भी पढ़ें:

बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *