InternationalInternational

International: भारत की राष्ट्रीय संगीत नृत्य और नाटक अकादमी की ओर से मेघदूत-1 ऑडिटोरियम में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया… जहां अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के बारे में जानकारी दी गई… जिसमें बताया गया कि, संगीत नाटक अकादमी 16 से 21 अक्टूबर तक पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन करने जा रही है… और 6 दिवसीय इस महोत्सव में कई देशों के कलाकार, विद्वान, नृत्य आलोचक और प्रदर्शनकारी शामिल होंगे… महोत्सव का उद्देश्य कलाकारों के लिए स्थायी करियर के अवसरों पर विचार विमर्श करना, नीतिगत सुझाव प्रस्तुत करना और कला को बढावा देना है। आपको बता दें कि महोत्सव का उद्घाटन समारोह 16 अक्टूबर को एपी शिंदे संगोष्ठी भवन, एनएएससी कांम्प्लैक्स पूसा नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। इस महोत्सव में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मानित कलाकारों की ओर से संचालित 30 सत्रों का आयोजन होगा… ये सत्र भारतीय नृत्य की ऐतिहासिक और समकालीन प्रगति, नृत्य शिक्षा में प्रशिक्षण पद्धतियों और प्रदर्शनकारी कलाओं के शोध पद्धतियों पर केंद्रित होंगे। बता दें कि हर शाम कमानी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी…. जिनमें डॉ. सोनल मानसिंह और रामली इब्राहिम जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। वही महोत्सव में युवाओं की भागीदारी को भी विशेष महत्व दिया गया है। इसके अलावा अकादमी देश के कई क्षेत्रों और भारत और विश्व के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढावा देने में भी राज्य का सहयोग करती है…

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *