LOC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकामLOC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर में मंगलावर को भी एनकाउंटर जारी है। कुपवाड़ा जिले में आतंकियों की तलाश के लिए सेना की तरफ से बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक यहां तीन-चार आतंकियों के छिपे होने की खबर है। आपको बता दें कि, बीते सोमवार को हुए एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया था।  

वहीं, शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुपवाड़ा के नागमर्ग इलाके के जगलों में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की। बता दें कि, इस महीने जम्मू-कश्मीर में यह 10वीं मुठभेड़ है। जिस जगह पर यह अभियान चल रहा है, वह पहाड़ी इलाका है और कुपवाड़ा को बांदीपोरा से जोड़ता है।

By admin