CM SainiCM Saini

CM Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली बीजेपी की जीत के बाद एक बार फिर से नायाब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं जिसको लेकर नायब सिंह सैनी से लगातार नेता कार्यकर्ता और शुभचिंतक मिलने आ रहे हैं और उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहें है। इसी कड़ी में Bahadurgarh Chamber of Commerce and Industry के वरिष्ठ उप-प्रधान नरेंद्र छिक्कारा ने बहादुरगढ़ के सभी उद्योगपतियों समेत नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर जीत की बधाई दी। जिसके बाद नायब सिंह सैनी के साथ बैठक करके बहादुरगढ़ को रोहतक तक मिलाने का प्रस्ताव में बहादुरगढ़ के सभी उद्योगपतियों का बराबर साथ मिलने का भी आश्वासन दिया गया है।

वहीं, इसके साथ मेट्रो को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सभी तैयार हो रहे एक्सप्रेस के साथ भी औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। अगले एक साल में बहादुरगढ़ में बाईपास के साथ द्वारका एक्सप्रेस वे और कटरा एक्सप्रेस वे बहादुरगढ़ का स्वरूप बदलने जा रहे है, उस स्थिति में बहादुरगढ़ मास्टर प्लान का तय समय को आधा करने की जरूरत है।CM Saini

नायब सिंह सैनी ने सभी उद्योगपतियों का निमंत्रण स्वीकार किया है और सीएम की शपथ के बाद वे बहादुरगढ़ के लिए समय तय करेंगे, जिससे इस शहर के साथ ग्रेटर शब्द को विधिवत रूप से जोड़ा जा सके… Bahadurgarh Chamber of Commerce and Industry के प्रधान सुभाष जग्गा और नरेंद्र छिक्कारा ने बताया कि, अब समय आ गया है कि, बहादुरगढ़ को रोहतक तक औद्योगिक और रिहायशी बेल्ट को मिला दिया जाए, इसके साथ साथ मेट्रो लाइन को आगे बढ़ाया जाए। दिल्ली से लेकर हरियाणा और आसपास के सभी प्रदेशों को ग्रेटर बहादुरगढ़ रोहतक के बीच में नया स्थान मिले और मास्टर प्लान का समय कम करने की भी मांग की गई। सुभाष जग्गा ने बताया कि सन 2031 का प्लान अब जल्द पूरा करने का समय आ गया है।CM Saini

By admin