मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मैच खेला गया। भारत को इस मुकाबले में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था लेकिन भारतीय टीम 155 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्याद 84 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर उसको 105 रनों की बढ़त मिली। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी की शुरूआत भारतीय टीम की काफी धीमी रही यशस्वी और रोहित ने नई बॉल से बड़े शॉट खेलने की कोशिश नहीं की। भारत ने 16 ओवर्स में 25 रन बनाए।
बता दें कि, दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा संभल कर खेल रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस ने गली में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया। रोहित सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, के.एल. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके। फिर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे। विराट की पुरानी कमजोरी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। वह एक बार फिर से ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर ऑउट हुए। इसके पंत और यशस्वी ने पारी को संभाला, दोनों ही खिलाड़ियों ने चोथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।
यश्स्वी ने अपनी फिफ्टी पूरी की औऱ ऋषभ भी सेट हो चुके थे तभी ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिचेल मार्श को वो कैच थमा बैठे। ऋषभ ने दो चौके की मदद से 104 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद जडेजा (2), नीतीश रेड्डी (1) रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया को 9 रन के भीतर 3 विकेट गंवाए।