भारतीय हॉकी टीमभारतीय हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया है। आखिरी पूल मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल और पी आर श्रीजेश की अद्भुत गोलकीपिंग के दम पर आस्ट्रेलिया को हरा दिया।

ओलंपिक पुरूष हॉकी में 1972 म्युनिख खेलों के बाद भारत की आस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है । आखिरी बार भारत ने सिडनी ओलंपिक 2000 में 2 . 2 से ड्रॉ खेला था । तोक्यो ओलंपिक 2020 में आस्ट्रेलिया ने भारत को पूल चरण में 7 . 1 से हराया था ।

भारत के लिये अभिषेक ने 12वें, हरमनप्रीत ने 13वें और 32वें मिनट में गोल किये । आस्ट्रेलिया के लिये क्रेग थॉमस ने 25वें और ब्लैक गोवर्स ने 55वें मिनट में गोल दागा ।

By admin