हॉकीभारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपना अजय अभियान आयरलैंड के खिलाफ भी जारी रखा है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 2-0 से हराया।

बता दें कि, पूल बी के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने हाफटाइम तक आयरलैंड पर पूरा दबाव बनाये रखा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला और 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया। वहीं, पहले दो मैचों में कई गलतियां करने वाली भारतीय टीम आज शानदार प्रदर्शन किया।

पहले मैच में न्यूजीलैंड पर 3 . 2 से मिली जीत में हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर विजयी गोल दागा था । वहीं रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ सोमवार को 59वें मिनट में ही उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके भारत को हार से बचाते हुए मैच 1 . 1 से ड्रॉ कराया था। अब भारत 2 अगस्त को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

By admin