राज्यसभा में भारतीय क्रिकेट टीम को T-20 विश्व कप जीतने पर दी गई बधाईराज्यसभा में भारतीय क्रिकेट टीम को T-20 विश्व कप जीतने पर दी गई बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने पर राज्यसभा में बधाई दी गई है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उनकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।

सभापति जगदीप धनखडड ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा ‘‘शनिवार का दिन भारत के इतिहास में एक गौरवशाली दिन के तौर पर दर्ज है जब भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता।’’

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश के अमृतकाल में यह उपलब्धि अपने देश के नाम की।

By admin