पुंछ में भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबीपुंछ में भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने शनिवार यानि कि कल पुंछ में एक पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि, सेना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि, अभियान के दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने से दो ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी बारूदी सुरंगे भी मिली है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

बता दें कि, भारतीय सेना का लक्ष्य गुलमर्ग, बारामुल्ला और गंदेरबल जिले के गगनगीर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों से जुड़े संदिग्धों का पता लगाना है।

By admin