India: कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश ने अंतिम दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 95 रन का टारगेट दिया था. जिसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।भारतीय टीम को रोहित शर्मा (8) रन के रूप में पहला झटका मेहदी हसन मिराज ने दिया. इसके बाद आए शुभमन गिल (6) ने आते ही सिक्स जड़ा, लेकिन वह फिर मेहदी की फिरकी में फंस गए और LBW आउट हो गए।
वहीं पंत के बल्ले से विजयी चौका निकला। विराट कोहली 29 रन पर नाबाद लौटे। पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम को 95 रनों का टारगेट जीत के लिए मिला था। भारत की ओर से बुमराह, अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट लिए।India