दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। बता दें कि, 12 साल बाद भारत ने इस टुर्नामेंट का खिताब जीता है। वहीं, कप्तान शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरा आईसीसी टुर्नामेंट खिताब जीता।
बता दें कि, टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी। वहीं, इस शतकीय साझेदारी में कप्तान रोहित ने आक्रामक मूड में खेलते नजर आए।
रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी कर ली। वहीं, गिल ने कप्तान का साथ देते हुए धीमी बल्लेबाजी की। भारत का पहला विकेट 19वें ओवर में गिरा, जब मिचेल सेंटनर ने गिल को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करा दिया। गिल ने 1 छक्के की मदद से 50 बॉल पर 31 रन बनाए. इसके बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर औऱ अक्षर ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रनों की शानदार साझेदारी की। श्रेयस अय्यर अनलकी रहे कि वो अपनी फिफ्टी नहीं पूरी कर पाए। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। फिर भारत ने अक्षर पटेल (29) का भी विकेट खो दिया। लेकिन हार्दिक और राहुल ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जीत हासिल की। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी को भी जीता।
आपको बता दें कि, भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी।