Omar Abdullah

 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस गठबंधन के अस्तित्व पर ही सवाल उठा लिए दिए हैं..इतना ही नहीं उमर अब्दुल्ला ने इसे खत्म करने की भी सलाह दे डाली। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव और इंडिया अलांयस पर एक सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। AAP, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को यह तय करना होगा कि बीजेपी का मुकाबला कैसे किया जाए। पिछले दो चुनावों में आप को सफलता मिली थी। हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि दिल्ली के मतदाता किसे चुनते हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा जहां तक मुझे याद है, इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे इंडिया अलायंस के अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन के सहयोगी दल आप और कांग्रेस के बीच एकजुटता नहीं है। दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। ममता बनर्जी इससे पहले ही अलग हो चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल भी साथ नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आप को सहयोग देने की बात कही है। वहीं तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समर्थन की बात कही है।