चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, सभी के निगाहें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर होगी । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। वो पहले मैच की विनिंग टीम के साथ ही खेलने उतरेंगे।
वहीं, इस मुकाबले से हर्षित राणा और ऋषभ पंत के इस मुकाबले से भी बाहर रहने की संभावना है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव होने की संभावना तय है। सलामी बल्लेबाज फखर जमां को न्यूजीलैंड मैच के दौरान इंजरी हो गई थी तो वो इस टुर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। इमाम के इस मुकाबले में जरूर खेलने उतरेंगे।
टॉस होगा महत्तवपूर्ण
बता दें कि, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में टॉस की भूमिका बेहद महत्तवपूर्ण है। इस मैदान पर पिछले 10 वनडे मैचों में से सात में से टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि शाम के समय मैदान पर पड़ने वाली ओस है। वैसे भी ऐसे में सर्दी का सीजन है तो दूसरी बैटिंग करने वाले टीम को काफी फायदा मिलने वाला है।
दुबई में अब तक 59 मुकाबले खेले गए है जिनमें से 29 बार टॉस जीतने वाली टीम विजयी हुई है। वहीं, भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के बाद एक बार भी टॉस नहीं जीत सकी है। उसके बाद टीम ने लगातार 11 मैचों में टॉस गंवाए है।
वहीं, भारत चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकबाले में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला लेना चाहेगी। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लगता है इस ओपनर ने लय हासिल कर ली है। शुभमन गिल की शानदार फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है।