पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जारी है और भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। लंच ब्रेक तक भारत ने 107 रनों पर 7 विकेट खो दिए है। अभी क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर डटे हुए है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 16 रन पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। इस सीरीज का पहला टेस्ट सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।