बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। इस समय सरफराज खान और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद है। सरफराज ने इस मैच में शतक जड़ दिया है। टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 280 रनों के पार पहुंच गया है।
बता दें कि, पहले दिन का खेल बारिश की वजह से खराब होने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। बता दें कि, मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 356 रनों की भारी बढ़त मिली है। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की दूसरी पारी दो विकेट गिरने के बाद सरफराज और कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। सरफराज ने सिर्फ 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की तो वहीं किंग कोहली ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए 70 गेंदें खेली।
बता दें कि, कोहली-सरफराज ने चौथे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई लेकिन तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर कोहली आउट हो गए।