बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबाला खेला गया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि, 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजर्मी पर टेस्ट जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 108 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन कीवी टीम ने लंच से पहले ही हासिल कर लिया।
बता दें कि, इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। 36 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीत हासिल की। वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड ने नवंबर 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को 136 रनों से पराजित किया।
वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए और कीवियों के सामने 107 रनों का टारगेट सेट किया।