भारतीय टीम नए साल में अपने घर में पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया अपने नए मिशन में जुट गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज की शुरूआत होगी जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
बता दें कि, इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच तो खेला जाएगा। लेकिन टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे। दरअसल दोनों ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
आपको बता दें कि, इस फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब तक दोनों ही टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले गए जिसमें से भारतीय टीम ने 13 मैच जीते जबकि 11 मैच में जीत हासिल की। विराट और रोहित के बिना भारत और इंग्लैंड के बीच यह इस फॉर्मेट में पहला मैच होने वाला है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
सूर्या के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और इंग्लैंड को सीरीज हराना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला टी 20 विश्व कप 2024 में खेल गया था। सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने आई थी और भारतीय टीम ने 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी।