भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू हो रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, 14 महीने बाद अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि, इंग्लैंड ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी।
आपको बता दें कि, 2023 विश्व कप के बाद शमी ने सर्जरी कराई थी जिस कारण वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी नहीं जा पाए थे। अब चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया है। जबकि, टी 20 सीरीज के लिए दो विकेटकीपर का चयन किया गया है लेकिन पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन टीम का हिस्सा होंगे।
वहीं, जितेश शर्मा की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिली है। वहीं, ऑलराउंडर नीतिश कुमार को भी रमनदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है। जबकि बैटिंग ऑलराउंडर रियान पराग चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्कॉव्ड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
आपको बता दें कि, 22 जनवरी को पहला टी 20 कोलकाता में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में, तीसरा टी 20 राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा, चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में होगा और आखिरी यानि कि पांचवा मुकाबला मुंबई में 2 फरवरी को होगा।