IND VS ENG T20 Series

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्या के बतौर कप्तान यह उनके करियर की छठी टी20 सीरीज है और उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार रहा है।

बता दें कि, सूर्याकुमार यादव अपनी कप्तानी में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारे है और यह पहली बार होगा जब सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने पहली बार टी20 सीरीज की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे में गई भारतीय ने 2 मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 बराबर किया। श्रीलंका को उसी के घर में क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से हाराया जिसके बाद घरेलू टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराया था।

आपको बता दें कि, भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम यहां सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 22 जनवरी से होगी। टी20 के बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में होगा। वहीं, दूसरी तरफ इस साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में 50 ओवरों की होने वाली है तो यह सीरीज एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है