IND VS ENG: मैच पर बारिश का साया, क्या होगा Semi- Final मुकाबला ?IND VS ENG: मैच पर बारिश का साया, क्या होगा Semi- Final मुकाबला ?

ICC टी 20 वलर्ड कप में इंडिया और इग्लैंड के सेमीफाइल मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। पिछले कई घंटों से वेस्ट इंडीज के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है और जहां INDIA और इग्लैंड का मुकबाला होना है। वहां भी लगातार बारिश जारी है। जिस वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।

बता दें कि, मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा लेकिन बारिश नहीं रूकती है तो ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए नियम बनाए है। बता दें कि, नए नियम के मुताबिक अगर बारिश देर से रूक जाती है 10-10 ओवर का मैच होगा। अगर बारिश नहीं रूकती है तो मैच रद्द होगा और टीम इंडिया सीधा विश्वकप के फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि टीम इंडिया प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर काबिज है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *