कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबला बना दिया। पहले भारतीय गेंदबाजों ने रंग जमाया जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने तो पूरी महफिल ही लूट ली। भारतीय टीम साल 2016 से इस मैदान में अजेय है। एक बार फिर से सूर्या ब्रिगेड ने इस मैदान पर अपना डंका बजाया और इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैदान पर भारत की यह लगातार टी20 में सातवीं जीत है।
बता दें कि, इस मुकाबले में भारतीय टीम बिना शमी के खेलने उतरी थी। युवा गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 132 रनों के अंदर ही समेट दिया और फिर अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से जो रनों की आंधी चलाई उसमें मेहमान टीम के गेंदबाज कहीं नहीं टिक सके।
टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत और पहले गेंदबाज का फैसला लिया। इंग्लैंड की तरफ से केवल कप्तान जोस बटलर ने एक छोर संभाल के रखा बाकि टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। बटलर ने 44 गेंदों में 68 रनों की कप्तानी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, हैरी ब्रूक ने 17 और जोफ्रा ऑर्चर ने 12 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया के तरफ से एकमात्र तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने शुरूआत दो ओवर्स ने सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) को पवेलियन भेजा। अर्शदीप टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 97 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है।
वरुण चक्रवर्ती के जाल में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज
बेश्क अर्शदीप सिंह ने भारत को शुरूआती विकेट दिलाए लेकिन जिस तरह से बटलर और ब्रूक के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई इस पर अंकुश वरुण चक्रवती ने लगाया। उन्होंने पहले ब्रुक (17) और उसके बाद लिविंगस्टोन (0) को चलता दिया। आखिर में बटलर का विकेट भी वरुण चक्रवर्ती ने ही लिया।
अक्षर पटेल ने भी इस मुकाबले इंग्लैड के लोअर डाउन के बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने 4 ओवर्स में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को इस मुकाबले में विकेट भले ही नहीं मिला, पर उन्होंने अपने 4 ओवर्स में महज 22 रन दिए। वहीं, सबसे महंगे गेंदबाज हार्दिक पाड्या रहे उन्होंने 4 ओवर्स में 42 रन और 2 विकेट लिए।
भारत की इस जीत में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की शानदार साझेदारी कि, संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन जड़े. वहीं अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली. इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होगा।
ये भी पढ़ें :