IND VS BAN : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैदान में वो जमकर पसीना बहा रहे है। बागंलादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए काफी महत्तवपूर्ण है। वहीं, इस श्रृंख्ला में विराट कई रिकॉर्डस अपने नाम कर सकते है।
बता दें कि, इस सीरीज में विराट कोहली 9000 रन पूरे कर सकते है। फिलहाल 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन बनाए है। वहीं, अब तक यह कारनाम सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाजों ने किया है। सबसे पहले इस लिस्ट में सुनील गवास्कर का नाम शामिल है, दूसरे नंबर पर गॉड ऑफ क्रिकेट यानि सचिन तेंदुलकर शामिल है और तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय टीम की द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ है।IND VS BAN
वहीं, विराट कोहली ऐसा कर पाते है तो वो चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर है। आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास नया कीर्तिमान रचने का मौका है। वहीं, इंटरनेशल क्रिकेट में कोहली ने 591 पारियों में 26,942 रन बनाए है। वो महज 27 हजार रन बनाने से महज 58 रन दूर है।IND VS BAN
सचिन तेंदुलकर ने सबसे कम पारियों (623) में 27 हजार रन पूरे किए। वहीं, कोहली उनका ये रिकॉर्ड तोड़ सकते है और सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते है।IND VS BAN