IND VS BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में आज 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया मेहमान टीम का सूफड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। कप्तान सूर्या की सेना ने दो मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है और 2-0 से बढ़त बना ली है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
आपको बता दें कि, इस सीरीज में भारतीय टीम ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। टी-20 सीरीज में युवाओं खिलाड़ियों को मौका दिया है। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से आक्रमक खेल खेला उससे साफ जाहिर होता है कि कोच गौतम गंभीर के नए दृष्टिकोण का पता चलता है।
वहीं, अगले साल होने वाली चैम्पियंस टॉफी को ध्यान में रखते हुए कोच गंभीर कुछ खिलाड़ियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। टीम प्रबंधन कुछ अच्छे विक्लपों को तैयार करने में जुटा हुआ है। बता दें कि, अब तक युवा खिलाड़ियों ने मुख्य कोच को निराश नहीं किया है।IND VS BAN
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , मयंक यादव, तिलक वर्मा.IND VS BAN
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसनIND VS BAN