IND VS BAN T20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। तीन मैचों की सीरीज के लिए जो टीम का एलान किया गया उसमे कई चौंकाने वाले नाम शामिल है। वहीं, टीम को देखकर अब सवाल उठ रहे है कि सलामी जोड़ी कौन होगी? वैसे भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है।
बता दें कि, टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है जबकि तीन साल बाद टी20 टीम में वरुण चक्रवर्ती की भी वापसी हुई है। अगर टीम को देखा जाए तो कई धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया जबकि उन्हें रेस्ट दिया गया है। इनमे बुमराह, पंत, सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और गिल जैसे खिलाड़ी शामिल है। वहीं, इन खिलाड़ियों को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है।IND VS BAN T20 Series
अगर टीम में ओपनर की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज के रूप में सिर्फ अभिषेक शर्मा को चुना गया है लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि, उनके साथ कौन ओपनिंग करेगा? क्योंकि टीम में न तो गायकवाड है और ना ही गिल है तो अभिषेक के साथ संजू सैमसन को उतारा जा सकता है।IND VS BAN T20 Series
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.IND VS BAN T20 Series
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
(तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)